उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया भाईयों की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उतर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है ओर अपराधियों के होसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्छा घेरे के बीच सरे आम गोली बारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्छा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
असउद्दीन ओवेसी ने कहा है कि अतीक ओर उनके भाई पुलिस हिरासत में थे उनपर हथकड़ियां लगी हुई थी। जेएसआर के नारे भी लगाए गए दोनों की ह्त्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।