देश-दुनियाँ

राष्ट्रहित चिंतक मंच के वार्षिक समारोह को 19 मार्च 2023 को मनाने का निर्णय

राष्ट्रहित चिंतक मंच के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें प्रनीत श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता मे सभापति संजय भाई जी ने सभा का संचालन करते हुए, आमंत्रित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इस बैठक में राष्ट्रहित चिंतक मंच के वार्षिक समारोह को 19 मार्च 2023 को मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में अपने देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम  शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े  वरिष्ठ समाजसेवकों को सम्मानित करने एवं युवा शक्ति को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का भी विचार रखा गया। इस वार्षिक समारोह को गौरवपूर्ण सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका और सहयोग देने की कामना के साथ समारोह में होने वाले अन्य संस्कृतिक और सामाजिक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। सभी साथियों ने अपने अपने अनुभव और समझदारी से विचार को रखा। इस बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यकांत शुभचिंतक जी एवं राष्ट्रहित चिंतक विपक्ष पार्टी के सचिव अमल शर्मा जी के साथ साथ सर्वश्री राज कुमार धनवारिया, जितेंद्र कुशवाहा, घनश्याम निरंकारी, विष्णु दास, राजेश, श्रीमती रूपम जी , चंद्र भूषण शर्मा जी आदि भी मौजूद रहे। सभी का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं । इन सभी की सफलता की कामना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ