देश-दुनियाँ

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

• लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता एवं साई नेत्रालय के तत्वावधान में जांच शिविर हुआ आयोजित
• करीं 200 लोगों की हुई नेत्र जांच
पटना-
विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को मिलकर कुल 200 लोगों की जांच की गयी. नेत्र जांच शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता एवं साई नेत्रालय के तत्वावधान में किया गया.
लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता की अध्यक्ष लायन डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में जांच के उपरांत जिन बच्चों अथवा शिक्षकों को चश्मा लगवाना या ऑपरेशन की जरुरत देखी गयी उन्हें चयनित अस्पतालों में रेफर किया गया. चश्मा एवं ऑपरेशन का खर्च लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता द्वारा वहन किया जायेगा. उन्होंने साईं नेत्रालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जन कल्याण के कार्यों में नेत्रालय का हमेशा सहयोग रहा है.
उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलोक किशोर ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुआ कहा कि जरुरतमंदों की सहायता करना एवं जन कल्याण के कार्यों को संपादित करना क्लब की पहचान है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी क्लब की तरफ से विद्यालय में इस तरह के कैंप का आयोजन क्लब की तरफ से किया जायेगा.
लायन गायत्री एवं लायन इंदु ने जांच शिविर को सफल करने में अपना अहम् योगदान दिया.
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad