मंत्री प्रमोद जेन भाया के निर्देशन में स्टेट माइनिंग ऑइल एवं गेस् क्षेत्र मे राजस्थान की प्रगति अन्य स्टेटस के लिए बनी मिसाल –
विभिन्न इंडस्ट्री डेलिगेशन ने मंत्री
प्रमोद जेन के कार्यो को सराहा
हाल ही मे राजस्थान सरकार द्वारा एक दिवसीय स्टेट माइनिंग ऑइल एवं गेस् कानक्लेव का आयोजन किया गया जिसमें बकानी झालावाड़ मूल के कोटा निवासी अर्बन प्लानिंग रिसर्चर डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने आमंत्रित डेलिगेशन के रूप मे सहभागिता की I गाँधी ने माननीय मंत्री प्रमोद जेन भाया जी से भी शिष्टाचार भेट की एव शहरी विकास एव आमजन के हितार्थ उच्चतम स्तर पर रिफाइनरी के कार्य एवं इस स्टेट माइनिंग ऑइल एवं गेस् जेसे अद्भुत क्षेत्र मे राजस्थान राज्य में प्रगति हेतु उनके सतत कार्यो की सराहना की एव राज्य के केंद्रीय स्तर पर सम्मान हेतु बधाईयाँ दी. गांधी वर्तमान में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप मे योजना भवन में कार्यरत है. गाँधी ने बताया की प्रमोद जेन जी का शुरू से ही झालावाड़ बकानी से जुड़ाव रहा हे ,वे कई युवाओ के प्रेरणास्रोत रहे हें,साथ ही सम्पूर्ण वैश्य समाज का वे गौरव है,समाज सेवा एवं हर विभाग में उनका कार्य काल उत्कृष्ठ रहा है