नई दिल्ली, 16 अप्रैल, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने भगवान हनुमान जंयती के अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को शुभकामनाऐं दी। हनुमान जयंती के उपलक्ष में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हनुमान जी की विधि विधान द्वारा श्लोकों का उच्चारण करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने पूजा अर्चना की तथा मौजूद सभी भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ भी किया। हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार द्वारा प्रसाद का भी वितरण किया।
इस अवसर पर चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि संकट मोचक हनुमान जी इस संकट की घड़ी से उबारने के लिए देशवासियों की सहायता करें क्योंकि भाजपा शासित मोदी सरकार ने पूरे देश को महंगाई के संकट में झौख दिया है और आर्थिक और सामाजिक तनाव प्रत्येक देशवासी गुजर रहा है। हम लोगों के जीवन में शांति और समृद्धि लाने के लिए भगवान हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ डा0 नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप गोस्वामी, एडवोकेट सुनील कुमार, परवेज आलम, जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद, मदन खोरवाल, सतबीर शर्मा, राजेश चौहान और धर्मपाल चंदेला, जे.पी. पंवार मुख्य रुप से मौजूद थे।