देश-दुनियाँ

पांच साल का टैक्स जमाकर अनधिकृत, अधिकृत और लाल डोरे के विस्तार में रहने वाले लोगों का 12 साल का टैक्स होगा माफ-मनोज तिवारी

मोदी सरकार ने पहले अनधिकृत कॉलोनियों को पहले मालिकाना हक दिया और अब टैक्स माफ कर दिया तोहफा-मनोज तिवारी

नई दिल्ली-

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना को हाउस टैक्स माफी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उठाये गए ऐतिहासिक कदम के लिए धन्यवाद दिया। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना, प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी एवं श्री अजय सहरावत उपस्थित थे।

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हाउस टैक्स में दिल्ली के लोगों को भारी रियायत देने का काम मोदी सरकार ने किया गया है जिसका फायदा लाखों लोगों को होगा। अनधिकृत और अधिकृत कॉलोनियों, लाल डोरे के आबादी के प्रॉपर्टीज को 2016-17 से लेकर 2022-23 तक हाउस टैक्स भरने पर 12 साल का हाउस टैक्स या फिर पेनल्टी समाप्त हो जायेगी। इस तरह का ऐतिहासिक फैसला सिर्फ मोदी सरकार की वजह से सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कोर्ट में हाउस टैक्स को लेकर बहुत सारे मामले लंबित है अब वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार बिना किसी प्रचार के अच्छे काम करके लोगों तक उसका लाभ पहुचा रही है और जन सेवा भाव से लगातार काम कर रही है। भाजपा अनाधिकृत और अधिकृत कॉलोनियों में और लाल डोरा के विस्तार हुए कॉलोनियों में जाकर, कश्मीरी विस्तारकों के लिए बसाए गए कॉलोनियों में जाकर टैक्स माफी की यह बातें लोगों तक बताएगी। उन्होंने कहा कि जिस वन टाइम प्रोपर्टी टैक्स माफी योजना के अंतर्गत इतनी बड़ी राहत दी गई है वह 2004 से चली आ रही है लेकिन आज तक उसपर कांग्रेस सरकार ने अमल नहीं किया। कई मामले कोर्ट में भी है। इसलिए जिस सरकार के अंदर जनसेवा हो वही यह कर सकती थी और ऐसा मोदी सरकार ने कर के दिखा दिया।

श्री मनोज तिवारी ने कहा कि 2017-18 के पहले जितने भी हाउस या प्रॉपर्टी टेक्स हैं, वे सभी समाप्त हो जाएंगे। मोदी सरकार ने एक बार पहले अनाधिकृत कॉलोनियों का दाग मिटाया था और अब टैक्स माफ कर उसे परिपूर्ण करने का काम किया है। सरकारी सम्पतियों को छोड़कर मोदी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का काम किया है, जिसके लिए दिल्लीवासी उनको आभारी रहेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि जितना जल्दी हो सके अपने बकाया टैक्स को भरकर इस योजना का लाभ उठाएं। पांच साल का टैक्स भरने से 12 साल का बकाया माफ होना एक ऐतिहासिक फैसला है। क्योंकि यह सब उनके सकारात्मक सोच का नतीजा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad