हाल ही मे मेडतवाल वैश्य समाज नवयुवक नवयुवती संघ द्वारा दो दिवसीय गरबा महोत्सव का श्री फलोदी मांगलिक भवन प्रांगण में सम्पंन हुआ. डॉ.एन पी गाँधी ने मीडिया वार्ता में बताया कि आमंत्रित अतिथियों में अखिल भारतीय वेश्य महासम्मेलन कोटा के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय,कांग्रेस कमेटी कोटा से राखी गोतम
ज्यूरी कमेटी में रक्तदान जीवनदाता मुहिम के कर्णधार लायन क्लब कोटा टेक्नो के संरक्षक समाजसेवी
भुवनेश गुप्ता,कोटा समाज से अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता,राजेश गुप्ता,गुंजन गुप्ता,महिला मंडल से अध्यक्ष अनोख गुप्ता ,शिप्रा वार्ड पार्षद पीडी गुप्ता की उपस्थिति में उनके कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का समापन कर सभी विजेता प्रतिभागियों में से बेस्ट डांडिया ड्रेस कपल डांडिया बेस्ट नवयुवक नवयुवती,बेस्ट डांडिया चाइल्ड आदि कई श्रेणियों में सम्मान ट्राफी प्रदान की गई जिसमें बकानी झालावाड़ मूल के समाज सेवी रामदयाल गाँधी के पुत्र एवं पुत्रवधू दोनों दिन कपल श्रेणी में नयन प्रकाश प्रीति गाँधी प्रथम एवं नवयुवक व्यक्तिगत श्रेणी में नयन गाँधी द्वितीय विजेता रहे साथ ही बच्चों की श्रेणी में
उनके सुपुत्र प्रज्ञान भूअंश गाँधी प्रथम विजेता रहे जिन्हें गोल्ड ट्राफी से सम्मानित किया गया . गाँधी ने पूरी नवयुवक संघ के कार्यक्रम की भव्यता की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही उमेश गुप्ता,शैलेन्द्र गुप्ता,लकी गुप्ता,पंकज गुप्ता एवं सभी नवयुवक टीम के नेतृत्व को सराहा. पंकज मेडतवाल ने कार्यक्रम का बेहतर संचालन किया.