देश-दुनियाँ राजनीती

यूपी : बुलन्दशहर में भाजपा उम्मीदवार को इंटरनेशनल कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडक़म्प

लखनऊ, यूपी की आवाज।
बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे। भाजपा प्रत्याशी ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है। मामले से हडक़म्प मचा हुआ है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में जो फोन नंबर बताया गया है वो इंटरनेशनल है, जोकि सात डिजिट का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे। वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad