राजनीती

अमित शाह बोले- भाजपा सरकार में जेल के अंदर समाजवादी पार्टी का ‘निजाम’

बाराबंकी, यूपी की आवाज।
गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को देवा मेला मैदान में सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. राम कुमारी मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जिले के सिद्धौर दंगे, आतंकियों की यहां गिरफ्तारी और सपा सरकार में मुकदमा वापसी, पुलवामा हमला व सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई। कहा, सपा सरकार में ‘निजाम’ का राज चलता था। निजाम का मतलब उन्होंने समझाते हुए कहा एन से नसीमुद्दीन, ई से इमरान मसूद, ए से आजम व एम से मुख्तार अंसारी। इन सबको भाजपा सरकार में जेल भेजने का काम किया गया। कहा, यदि गलती से भी साइकिल की सवारी कर ली तो यह सब तुरंत जेल से बाहर आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को दंगामुक्त बनाए रखने के लिए भाजपा की दोबारा सरकार बनाइए। समाजवाद के नाम पर जातिवाद, परिवारवाद व तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने दलितों व पिछड़ों की ओर ध्यान नहीं दिया। यूपी दंगों का सेंटर व माफिया का कारीडोर था। भाजपा सरकार बनने के बाद से न माफिया दिखाई दे रहे और न ही दंगा हुआ। गृहमंत्री ने कहा कि तीन चरणों के बीते चुनाव में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। कांग्रेस तो दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं दे रही। 300 सौ के पार-भाजपा की सरकार का उन्होंने नारा दिया।
कहा, कश्मीर में धारा 370 लागू करने की बात पर अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदिया बहेंगी, लेकिन किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। अखिलेश ने आतंकियों का साथ दिया। लू लगने से आतंकी तारिक कासमी की मौत हुई तो इसी बाराबंकी में तत्कालीन डीजीपी विक्रम सिंह सहित 42 पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। उन्होंने कहा सपा सरकार में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए, जबकि भाजपा सरकार में आतंकियों को सजा दिलाई जा रही है। प्रियंका गांधी आतंकवाद पर सवाल को फालतू बताती हैं। अहमदाबाद में जब आतंकी हमला हुआ तो मोदी जी मुख्यमंत्री थी। सभी आतंकियों को फांसी की सजा हुई।
टीका लगवाकर कोविड से बचाया : गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने कोविड का टीका लगवाकर तीसरी लहर से सबको बचाने का काम किया। अखिलेश यादव ने मोदी का टीका कहकर न लगवाने की अपील की। उसके बाद स्वयं ही लगवाया।

Ad