सेहत

आस्था और स्वास्थ्य का समागम है पूजा पंडालों में ,पूजा संग हो रहा कोविड-19 टीकाकरण

 

– कोविड अनुरूप व्यवहारों के पालन पर दिया जा रहा है ध्यान
– श्रद्धालुगण प्रसाद के साथ ले रहे हैं टीका

जमुई-

पूजा पंडालों में कोविड-19 के संक्रमण से बचने और कोरोना रोधी टीका लेने के लिए केयर इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर प्रयास किया है | इसमें श्रद्धालुओं को कोविड अनुरूप व्यव्हारों को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा और प्रसाद ग्रहण के साथ टीका लेने के लिये केयर के प्रखंड प्रबंधक साही रंधीर कुमार द्वारा प्रेरित किया जा रहा है । इस क्रम में जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कुमार गाँव स्थित माता नेतुला मंदिर प्रांगण में कोविड-19 टीकाकरण स्टाल में आने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है | इस सम्बंध में नेतुला पूजा समिति के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा पंडाल परिसर में कोरोना रोधी टीका लगने की व्यवस्था को लोग माता के आशीर्वाद के तौर पर ले रहे हैं | हम सभी से अपील करते हैं 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के लाभार्थी पहचान पत्र के साथ टीका लें और जिले को कोरोना से मुक्त करने में अपना योगदान दें |
इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने इस आस्था और स्वास्थ्य के समागम को समय की मांग बताया | उन्होंने कोरोना के इतने कम समय में टीके की खोज को वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम को वरदान की संज्ञा दी |
इसी क्रम में सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खुश्तर आज़मी ने कहा ऐसे आयोजनों से जनजागरूकता का बेहतर प्रभाव साबित हो रहा है | वह कहते हैं स्वास्थ्य लोगों की पहली प्राथमिकता है। ये ध्यान में रख कर प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक पीएचसी की टीम को लगाया गया है | जिससे मेले के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों तक टीके के लक्ष्य को पाने में भी सफलता मिलेगी |

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह है टीका लेने के बाद भी नीचे लिखे सन्देशों को अपनाएं:
1. जरूरी काम से अगर निकलना है तो मास्क जरूर लगाएं और साथ में सैनिटाइजर लेकर चलें
2. बिना मास्क लगाए हुए किसी भी व्यक्ति से बात करने से बचें
4. नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से धोते रहें
5. घर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों का खासकर ध्यान रखें
6. कोरोना का वैक्सीन ले चुके व्यक्तियों को भी मास्क लगाना जरूरी

Ad