देश-दुनियाँ

कन्नौज : नशे में धुत कंटेनर चालक ने तीन को रौंदा, दो की मौत, चौकीदार घायल

  •  घटना के बाद क्षेत्र में छाया मातम और परिजनों में मचा कोहराम

यूपी की आवाज

छिबरामऊ(कन्नौज)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ से परचून का सामान लादकर दिल्ली जा रहे कंटेनर के चालक ने शराब के नशे में जीटी रोड पर आम नगला गांव के सामने तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो पल्लेदारों की मौत हो गई। वहीं, चौकीदार को गंभीर हालत में सौ शैया अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महमूदपुर खास निवासी 34 वर्षीय सुनील पुत्र बालकराम, कुंवरपुर बनवारी निवासी 28 वर्षीय विपिन पुत्र रामसिंह ग्राम नगला आम एनएच 34 जीटी रोड स्थित लता कोल्ड स्टोरेज में पल्लेदारी का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इस कोल्ड स्टोरेज में ग्राम महमूदपुर कीरत निवासी 25 वर्षीय सत्यपाल यादव पुत्र फूल सिंह चौकीदारी करते हैं। रविवार की दोपहर तीनों लोग कोल्ड स्टोरेज के गेट के पास जीटी रोड के किनारे खड़े थे। तभी लखनऊ से दिल्ली जा रहे ट्रक के नशे में धुत चालक का संतुलन बिगड़ गया और गलत दिशा में पहुंचकर तीनों को रौंदते हुए पलट गया। घटना में दोनों पल्लेदारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चौकीदार सत्यपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और पल्लेदारों के शव तथा घायल चौकीदार को सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। यहां चौकीदार की हालत गंभीर देख तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि मृतक दोनों पल्लेदारों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छा गया और रोते बिलखते मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad