देश-दुनियाँ

तीन महीने से सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने पर प्रदर्शन

नई दिल्ली,

भाजपा शासित एमसीडी में सफाई कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है। दिवाली पर कर्मचारियों पर एमसीडी ने वेतन नहीं दिया। मटिया महल विधान सभा, वार्ड 86 अजमेरी गेट के वार्ड अध्यक्ष जगमोहन प्रधान ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों का वेतन न मिलने को लेकर सिविक सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन प्रधान ने बताया है एमसीडी में लंबे समय से भाजपा के नेतृत्व में संचालन किया जा रहा है, जो कर्मचारियों को वेतन देने के लिए गंभीर नहीं है। तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी बिना वेतन के काम कर करने को मजबूर हैं, दिवाली पर भी एमसीडी ने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को रोकने की भी कोशिश की गई। आप नेता जगमोहन प्रधान ने कहा कि एमसीडी कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही जबकि मेयर के घर में दिवाली का उत्सव मनाया जा रहा है। मालूम हो कि लंबे समय से एमसीडी के सफाई कर्मचारी वेतन की मांग भी कर रहे हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad