देश-दुनियाँ

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया

 यूपी की आवाज

सुलतानपुर। प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय विधायक, नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि सुलतानपुर भाजपा विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि केंद्र सरकार ने स्टेशनों के पुनर्विकास की सूची में सुलतानपुर रेलवे स्टेशन को भी शामिल करने का काम किया है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए 36 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया है। \

स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि सुलतानपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सांसद मेनका संजय गांधी निरंतर प्रयासरत रही हैं, जिसका नतीजा है कि इस स्टेशन को अमृत योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि स्टेशन के नव निर्माण का कार्य 12 से 18 महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं जिले के प्रभारी शंकर गिरी ने कहा कि देश में चल रहे निरंतर विकास का कारण केंद्र सरकार की स्वच्छ छवि एवं पारदर्शी सरकार की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में विकास के प्रति इच्छाशक्ति ही समाप्त हो गई थी।

उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा बनाए गए गठबंधन पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शंकर गिरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन फिर से ढेर हो जाएगा। 2024 में तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर मे रविवार को आयोजित समारोह में जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad