देश-दुनियाँ

सीपीजे कॉलेज में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

– युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक ने शिविर के सफल आयोजन के लिए एनएसएस विभाग ओर आईक्यूएसी की टीम को बधाई दी।

नईदिल्ली-
सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली की प्रबंधन समिति के महासचिव डॉ अभिषेक जैन के सुझावों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से कॉलेज परिसर में 9 दिसंबर 2021 को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
यह टीकाकरण शिविर 18 वर्ष ओर उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया ओर टीकाकरण किया। इस दोरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया गया है। डॉ अमित जैन, सीपीजे स्कूल ऑफ लॉ के उपनिदेशक ने कहा कि अगर हमें कोरोना को हराना है तो अपना और अपने परिवार का टीकाकरण जरूरी है, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन वैक्सीन आपका सुरक्छा कवच है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक टीकाकरण करवाकर सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर हम भविष्य में आने वाले कोरोना के खतरे से समाज को बचा सकेंगे। इसके अलावा कोविड स्टाइल जैसी आदतें जैसे मास्क, दो गज की दूरी, हाथ-मुंह की सफाई टीकाकरण के बाद भी बहुत जरूरी है। इस टीकाकरण शिविर में उत्तर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनीष सैनी के निर्देशानुसार चिकित्सा अदिकारी डॉ अनुज कुमार मलिक व उनकी टीम ने लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया। इस शिविर के तहत 140 लोगों का टीकाकरण किया गया, जो शिविर के आयोजकों के लिए उत्साहजनक रहा। इस शिविर को सफल बनाने में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई। अंत में युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक ने शिविर के सफल आयोजन के लिए एनएसएस विभाग ओर आईक्यूएसी की टीम को बधाई दी ओर भविष्य में भी इस तरह की गतिविधि को संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad