देश-दुनियाँ

एक्शन में निर्वाचन आयोग : तीन डीएम व दो पुलिस अधीक्षक हटाए

  • डीएम बरेली, फिरोजाबाद तथा कानपुर नगर पर गिरी गाज
  • एसपी फिरोजाबाद तथा कौशाम्बी भी हटे

लखनऊ, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग एक्शन में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते 75 जिलों की प्रगति रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन आयोग में आज बड़ा कदम उठाते हुए तीन जिलाधिकारी व दो पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए।
निर्वाचन आयोग में कानपुर नगर के साथ बरेली तथा फिरोजाबाद के जिलाधिकारी तथा फिरोजाबाद और कौशांबी के एसपी को बदल दिया है। बता दें कि सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद शिव कांत द्विवेदी को बरेली और नेहा शर्मा को कानपुर नगर का नया जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है, क्योंकि चुनाव के समय जिले का जिला अधिकारी ही जिला निर्वाचन अधिकारी होता है। इतना ही नहीं सुल्फा गंगवार मध्यांचल डिस्काउंट के एमडी थे नेहा शर्मा एससी आयोग ग्रेटर नोएडा शिवाकांत द्विवेदी अभी विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए नेहा शर्मा को कानपुर का जिलाधिकारी बनाया है वहीं एसडीएम सदर रह चुकी है। कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का तबादला कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने आईपीएस अधिकारी हेमराज मीणा को कौशांबी तथा आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसपी बनाया है निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की समीक्षा के बाद इन अधिकारियों को हटाने का फैसला लिया है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि आशीष तिवारी लखनऊ में एस पी एस एस एस के पद पर तैनात थे। वही अब उन्हें फिरोजाबाद एसपी के पद पर तैनाती मिली है फिरोजाबाद एसपी राय अशोक कुमार को एसपी डीजीपी मुख्यालय पर भेजा गया है। हेमराज मीणा को एसपी कौशांबी के पद पर तैनाती मिली है मीणा एसपी एसटीएफ लखनऊ के पद पर थे कौशांबी के एसपी राधेश्याम को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ