राजनीती

शामली में मुख्यमंत्री योगी ने कहा- एक तरफ विकास चलेगा, दूसरी तरफ बुलडोजर चलेगा

कहा – कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित कर चुके हैं

शामली, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शामली पहुंचे थे। सीएम योगी सबसे पहले कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि तीसरी लहर को नियंत्रित कर चुके हैं। कोरोना के केस काफी कम हुए हैं। इस लहर में संक्रमण ज्यादा है। लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों के लिए यह सामान्य वायरल की तरह है। सीएम योगी ने कहा स्वास्थ्य विभाग और कोरोना वॉरियर्स ने अच्छा काम किया है। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी थी। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूर कर दिया गया है।
इसके बाद सीएम योगी वीवी इंटर कॉलेज पहुंचे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा सपा और बसपा की सरकार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। तभी यहां कांधला-कैराना से पलायन होता था। मुजफ्फरनगर के दंगे होते थे। ये दो लड़कों की जोड़ी में से एक लखनऊ में बैठकर किसानों पर गोलियां चलवा रहा था। एक दिल्ली में बैठकर तमाशा देखता था। भाजपा सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया है। पिछली सरकार में जनता के हित में कोई काम नहीं हुआ।
सीएम योगी ने कहा भाजपा ने बहन-बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का एहसास कराया है। किसानों को सम्मान दिया। युवाओं को रोजगार दिया। कोरोना महामारी में मुफ्त जांच और इलाज कराया। सीएम योगी ने कहा दंगाइयों के साथ हमने कोरोना को भी बंद कर दिया। ये लोग वैक्सीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। यूपी में 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी ने दूसरी डोज लगवाई ली है। जो कुल 80 फीसदी है। मैंने पहले ही कहा था कि ये चुनाव 80 और 20 के बीच होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ