राजनीती

क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन से सिद्ध है कि जनता ने सभी को नकारा: डॉ. जितेंद्र यादव

  • कहा-क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन से सिद्ध है कि जनता ने सभी को नकारा
  • सपा प्रत्याशी ने जनता से अपना अमूल्य वोट देने की अपील की
  • भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से जनता बौखलाई: डॉ. सुबोध यादव

फर्रुखाबाद/नवाबगंज, यूपी की आवाज।
डा0 जितेंद्र यादव ने डोर-टू-डोर जन सम्पर्क व नुक्कड़ सभायें कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए आने वाली 20 फरवरी को अपना अमूल्य मत देने की अपील की। इस दौरान हर क्षेत्र में अपार समर्थन मिला। एक ही आवाज गूंज रही थी, बारी-बारी सबकी बारी, अबकी साइकिल हमारी।


समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने मोहम्मदाबाद के एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता रामसेवक यादव, डा0 सुबोध यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भजन लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपाल, दिलशाद, विधानसभा अध्यक्ष भोला यादव, राजू यादव आदि के साथ गाव धुरीहार, दुनाया, नगला मन्न, सितवनपुर पिसू, नया नगला, नगला जब्ब, नगला चंदन, उम्मेद नगला, नगला जरौनि, रुप नगर, पंचम नगरिया, पकरिया, कुबेरपुर जुन्नारदार, अर्जुनपुर, रामनगर, बमिया का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगे और लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार बनने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और हर सम्भव मदद समाज के हर वर्ग की जायेगी। रामसेवक यादव ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके बीच लोग आंखों में वैसलीन लगाकर और पेट पर हाथ फेरकर रोकर दिखायेंगे। आप लोग उनके जाल में न फंसे और अखिलेश यादव को जितायें। सपा का हर प्रत्याशी अखिलेश यादव है। एक-एक वोट देकर जिताकर भेजें। डा0 सुबोध यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें काफी मौके दिये, लेकिन उन्होंने अपने में सुधार नहीं किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिसे टिकट दिया है, उसी को आप लोग वोट दें। समर्थकों ने फूल माला के अलावा पगड़ी पहनाकर व भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंटकर प्रत्याशी सहित वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। डॉक्टर सुबोध यादव ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के मान सम्मान की लड़ाई के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। हर व्यक्ति के कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव मदद करने का वादा करते हुए अपील की कि वह इस बार भाजपा सरकार को हराकर समाजवादी पार्टी के एकजुट होकर सरकार बनाएं। भाजपा की गलत नीतियों से जनता बुरी तरह बौखला गई है और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की लिए जनता लामबंद हो गई है। समाजवादी पार्टी की आंधी नहीं अखिलेश यादव के विकास की आंधी है और क्षेत्रीय प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के डॉ0 जितेंद्र यादव के शालीनता अच्छे स्वभाव को देखकर हर वर्ग का मतदाता उनके साथ जुड़ रहा है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, पूर्व जिला पंचायत रामपाल सिंह यादव, भजन लाल यादव, सपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह यादव के चचेरे भाई डा0 पुष्पेंद्र यादव, मई रसीदपुर के पूर्व प्रधान अजय राज यादव, कुतुबुद्दीन प्रधान संघ अध्यक्ष राजीव यादव, मनोज कुमार यादव, रामवरन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस सपा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव का कई जगह समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जिताने का पूरा भरोसा दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad