राजनीती

मुन्नू बाबू ने अरशद के लिए क्षत्रियों में बनाया माहौल

राशिद ने कहा- सपा सरकार बनने पर मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

कमालगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।


भोजपुर विधानसभा से प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी ने ग्राम हरकमपुर, खिरिया मुकुंद, रैसेपुर, ईसेपुर, दुर्गूपुर, ऊगरपुर सुल्तानपट्टी, चिर्रा, करनपुर ज्योता आदि ग्राम में पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे।

इस दौरान साथ में प्रधान छन्नू राठौर, प्रधान मोनू राठौर, अलोक यादव, जिला पंचायत सदस्यए लाल बहादुर सिंह राठौर भोले, पूर्व प्रधान श्यामू अग्निहोत्री, लालू सिंह राठौर मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम बीबीपुर, कंधरापुर में रिंकू कटियार ने जनसभा करवाई।

इस दौरान सैकड़़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही साथ सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विमल यादव, सौरभ कटियार, रिंकू कटियार, हारून प्रधान, बंटू नागर, अरविंद यादव प्रधान सरैदा, राका दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Ad