- अगुराग बोले -अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं अखिलेश…
लखनऊ, यूपी का आवाज।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार की शाम एक प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने दावा किया कि वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सभी जिलों के डीएम को फोन कर भाजपा की हार वाली सीट पर मतगणना धीमे करने के लिए कह रहें है। अखिलेश यादव के इन आरोपों पर भाजपा के तमाम नेताओं ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अनुराग ठाकुर से लेकर कानून मंत्री बृजेश पाठक और तमाम भाजपा प्रवक्ताओं ने अखिलेश पर हमला बोला है।
योगी सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में हार की घबराहट और बौखलाहट में चुनाव आयोग पर भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी हार का बहाना ढूंढ रहें है।
बंद करो प्रयास बाईस में, अब प्रयास करना सत्ताईस में, क्योंकि साइकिल गई नुमाइश में- केशव मौर्य
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने 10 मार्च का भी इंतजार नहीं किया जिस दिन मतगणना होगी और अपनी आदत से मजबूर पहले ही ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिये। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इतने बड़े प्रदेश में इतने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने पर अखिलेश को चुनाव आयोग और अधिकारियों को बधाई देनी चाहिए लेकिन वह उन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।जनता ने सपा की जातिवाद, माफियावाद और परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया है।उन्होंने कहा कि अखिलेश को समझ लेना चाहिए कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के लिए जो कुछ भी किया, उसका भरपूर आशीर्वाद भी जनता ने इस चुनाव में दिया।
अखिलेश तो 8 मार्च को ही ईवीएम को बेवफा साबित कर रहे हैं – अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह वही सपा है जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है। लेकिन अखिलेश ने तो 8 मार्च को ही ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव नई हवा, नई सपा की बात करते थे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि वही हवा है, वही सपा है जिससे जनता खफा है। अखिलेश यादव अब अपनी हार का बहाना ढूँढ रहे हैं।उन्होंने कहा कि सपा पर आतंकी, दंगाई और गुंडों की पूरी छाप है और जनता समाजवादी पार्टी के चरित्र को पूरी तरह समझ चुकी है और नकार भी चुकी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पक्ष में अब नया ’एम वाई’ फैक्टर है। यह नया ’एम वाई’ मतलब मोदी और योगी है। इन ’एम वाई’ का मतलब मोदी की योजनाएं हैं। यह जनता के दिल में घर कर चुका है जिसका खुलासा 10 मार्च को हो जाएगा।