देश-दुनियाँ

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी को मारी गोली,  पटना रेफर

यूपी की आवाज

बेगूसराय। बिहार में बेखौफ अपराधियों में बीते रात समस्तीपुर में एक थाना प्रभारी को गोली मार दिया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल लाया गया। जहां की स्थिति गंभीर रहने के कारण करीब पांच घंटे बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटना पर टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार छापेमारी करके कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रात भी भैंस चोर के एक गिरोह द्वारा चोरी करने की सूचना मिली।

जिसमें पुलिस की टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव दलसिंहसराय एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के इलाके की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान चोरों के गिरोह ने गोलीबारी कर दी। जिसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लग गई।

इधर, गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा गंभीर थाना प्रभारी को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया। जहां से सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घायल थाना प्रभारी के पत्नी एवं दोनों पुत्र भी बेगूसराय पहुंचे।

कल्पना नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. आदित्य अशोक ने बताया गंभीर हालत में थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को सुबह करीब 3:30 बजे मेरे अस्पताल लाया गया था। गोली सिर में आर-पर करने से ब्रेन डैमेज हो गया है। तत्काल उपचार कर दिया गया है। हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad