उत्तर प्रदेश मेरा शहर

पूर्व छात्र नेता के ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या

यूपी की आवाज

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र बुधवार को प्रापर्टी डीलर और पूर्व छात्रा नेता को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी है। परिवार के लोगों ने पैसों के लेनदेन को लेकर गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गोसाईंपुर निवासी श्रीराम यादव के पुत्र सतीश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ नेता थे। प्रापर्टी डीलर का काम करते थे।

छोटी बेटी खुशबू का कहना है कि पैसों को लेकर गांव के ही जगत सिंह से उनके पिता सतीश से विवाद चल रहा था। मंगलवार को बनारस लौटते वक्त दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर दोनों को बुधवार को थाने बुलाया था। बुधवार की सुबह जब पिता सतीश थाने जा रहे थे। तभी रास्ते में जगत सिंह अपने घर के सामने सतीश यादव की गाड़ी रोक कर उनकी कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी है।

सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र सिंह, सीओ समेत फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंच गई है। घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

एएसपी ने बताया कि इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों के तहरीर पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनाक्रम में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सतीश का बेटा रोहित यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र नेता है। वह 2018 में समाजवादी छात्र सभा के पैनल से महामंत्री पद का चुनाव लड़ चुका है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad