देश-दुनियाँ

प्रधानमंत्री आज 51,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

यूपी की आवाज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वाह्न 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी नौकरी में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में आयोजन की पूर्व संध्या पर दी गई।

विज्ञप्ति के अनुसार यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित किए जा रहे इस रोजगार मेले के मुख्य आयोजन हैदराबाद में होगा। इस रोजगार मेला कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां कर रहा है।

देशभर से चुने गए नए कर्मी गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और गैर-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न श्रेणी के पदों पर योगदान करेंगे। रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है। नवनियुक्त कर्मियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad