उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन में प्रबुद्ध जनों के साथ किया संवाद

यूपी की आवाज

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को चंद्रशेखर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर देश व प्रदेश के कल्याण की कामना की। इसके बाद मंदिर के सभागार में मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को लेकर संवाद किया ।

मुख्यमंत्री योगी ने दूसरे दिन सुबह मां पाटेश्वरी जी का दर्शन पूजन कर गौशाला गये और वहां गायों को हरा चारा खिलाया। इसके उपरांत शक्तिपीठ में स्थापित चंद्रशेखर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर महादेव का पूजन किया। बलरामपुर वा जनपद श्रावस्ती के प्रवुद्ध वर्ग के लोगों के साथ शक्तिपीठ के सभागार में बैठक कर सीएम ने विकास कार्यों को लेकर संवाद किया। जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली।

योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर बुधवार शाम तकरीबन 5:00 बजे शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन पहुंचे थे। बुधवार को ही मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ द्वारा संचालित चिकित्सालय वा थारू छात्रावास का जायजा लिया।

आज गुरुवार को शक्तिपीठ पर धार्मिक अनुष्ठान कर अपराह्न करीब एक बजे मुख्यमंत्री का काफिला भवानियापुर हैलीपैड पहुंचा। वहां से वह हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हुए ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad