उत्तर प्रदेश

हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूडियंस ने प्रकट किया शिक्षकों के प्रति सम्मान

यूपी की आवाज

आगरा।
अज्ञानता के अंधकार में गुरु प्रकाश के समान हैं,
गुरु के चरणों में ही व्याप्त सृष्टि का ज्ञान है,
जीवन को सही दिशा दिखाता गुरु का एहसास
गुरु का सानिध्य सदा से सफलता का प्रमाण है।।
नि:सन्देह देश तथा समाज के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा एवं सभी शिक्षकों के रेड कारपेट स्वागत के साथ हुआ। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 136 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके महान शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से मोनिका सिंह, राजकुमार सिंह, प्रीति डेम्बला, गीतिका सहगल,चाँदनी अरोरा, पुनीत दत्ता तथा गौरव अरोरा को सम्मानित किया गया। सत्र 2022-23 में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अपर्णा सक्सेना, नरेंद्र सिंह कुशवाह तथा संजय शर्मा को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अंतर्सदनीय मूक अभिनय (पैंटोमाइम) प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में गायत्री मेहरा, अमृता त्रिपाठी (लेक्चरर-गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, आगरा) तथा पवन वर्मा (नृत्य प्रशिक्षक) रहे।
प्रतियोगिता में फीनिक्स सदन -अतुल्य भारत, पिगेसिस सदन -सोशल मीडिया का जीवन पर दुष्प्रभाव, एंड्रोमेडा सदन- बालिकाओं का सशक्तीकरण , ऑरायन सदन-बिना हेलमेट गाड़ी चलाना खतरनाक, थीम पर प्रतिभागियों के द्वारा सशक्त तथा आकर्षक अभिनय किया गया।
आकर्षक परिधान के लिए खुशबू तुलसानी, शेख अल्मास, अभि सिरोही, दिव्य प्रभा, आनंद अग्रवाल तथा अर्सला नदीम को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के छात्र प्रमुख नवकार जैन तथा छात्रा प्रमुख सुहानी अरोरा ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रों के द्वारा शिक्षकों के लिए दिन को विशेष बनाने के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल आयोजित किए गए तथा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं।
निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षकों तथा माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। उनके द्वारा कही गई बातों को जीवन में अपनाने से निश्चित ही सफलता मिलती है। निदेशक श्री श्याम बंसल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए, सभी को शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
पैंटोमाइम प्रतियोगिता में प्रथम – फीनिक्स, द्वितीय – आरायन, तृतीय- एंड्रोमिडा तथा चतुर्थ स्थान पर पिगेसिस । कार्यक्रम का संचालन छात्रा- आयुषी वर्मा, याशिका सिंह तथा कृषिका पाल ने किया । छात्रा कृषिका पॉल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंध तंत्र ने शिक्षकों के लिए स्वादिष्ट लंच का आयोजन किया।

Ad