उत्तर प्रदेश

हरिद्वार से अयोध्या जा रही बस खाई में गिरी, 40 श्रद्धालू घायल

यूपी की आवाज

लखीमपुर खीरी। पसगवां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सल्लिया बाईपास के पास अनियंत्रित होकर एक डबल डेकर बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में तकरीबन 40 यात्री घायल हुए हैं। बस में सवार सभी श्रद्धालू हरिद्वार से अयोध्या जा रह थे।

पसगवां कोतवाल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह चार बजे का है। पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली पसगवां अंतर्गत चौकी जबीगंज के सालिया बाईपास पर एक ट्रेवल्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया। इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल के ग्राम पन्ना में रहने वाली मधुमिता कपाट की हालत गंभीर बतायी है। शेष सभी यात्रियों की हालत ठीक है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में श्रद्धालुओं ने बताया कि वे दास ट्रेवल्स की डबल डेकर बस में बैठकर हरिद्वार से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। बस में कुल 65 श्रद्धालू सवार थे। घटना के संबंध में इनके परिवार को खबर कर दी है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad