उत्तर प्रदेश मेरा शहर शिक्षा

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूँजा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का प्रांगण

यूपी की आवाज

आगरा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्ता शिक्षण में रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में समय-समय पर विशेष प्रार्थना सभाओं तथा पर्वों का आयोजन अत्यंत उल्लासपूर्वक किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में गणेश चतुर्थी पर्व के महत्व को प्रतिपादित करने, छात्रों को संस्कृति से अवगत कराने, जीवन में सरसता, उल्लास, आनंद तथा मंगल की कामना के उद्देश्य से प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व पर प्रथम पूज्य मंगलमूर्ति भगवान गणपति की भव्य प्रतिमा स्थापित करके गणेश चतुर्थी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।

इस उत्सव में विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा द्वारा आरती, गणपति पूजन एवं विधिवत् हवन किया गया। समस्त शिक्षक एवं छात्र गणपति जी का पूजन कर आनन्दित हुए।

विद्यालय परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान रहा। अंत में गणेश जी का प्रिय भोग लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। सभी इस उत्सव के अलौकिक, अपूर्व आनन्द से अभिभूत हुए।

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता शर्मा,बबिता रानी,मोनिका सिंह,गीता चतुर्वेदी, एवं पूजा गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad