उत्तर प्रदेश मेरा शहर

भाजपा की गूंगी बहरी सरकार को जगाने को आंदोलन तेज करेंगे किसान

  • 32 दिन से ‘कट’ एवं 10 वर्ष से उखड़ी सडक़ बनवाने को धरने पर किसानों ने बनाई रणनीति
यूपी की आवाज

बलदेव/मथुरा। भाजपा की गूंगी बहरी सरकार को जगाने को बलदेव के नगला गुखरौली, सरायसालवान, नेरा के किसान अब आंदोलन तेज करेंगे। इसे लेकर गाँव गढ़ी सुक्खा पर 32 दिन से उत्तरी बाइपास पर ‘कट’ एवं 10 वर्ष से उखड़ी जर्जर बलदेव-कैलास सडक़ को बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर शनिवार को रणनीति तैयार की।
इस अवसर पर नगला गुखरौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामेंद्र सिंह बाबूजी ने कहा कि लगता है सत्ता में बैठी केंद्र व प्रदेश की सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है। एक महीने से दर्जनों गावँ के किसान ग्रामीण अपनी दो मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे सडक़ पर बैठ शासन-सरकार सरकार तक अपनी आवाज उठा रहे हैं। लेकिन कोई भी सरकार का नुमाइंदा,प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों को पूरा कराने को आगे नहीं आया है।


इसी तरह भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि शासन किसानों को कमजोर समझने की भूल कर रहा है। इस लिये सरकार का कोई भी प्रतिनिधि किसानों की सुधलेने नहीं पहुंचा है। यहां तक कि सांसद विधायक ,जिला पंचायत आदि जनप्रतिनिधि भी एक माह से धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच नहीं पहुंचे हैं। अगर वोट लेने होते तो देहरी की धूल उखाड़ देते। कहा कि किसान भी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी,तब तक किसानों का आंदोलन चलता ही रहेगा। संघर्ष समिति के मध्य तय हुआ है कि गूंगी बहरी शासन – सरकार को जगाने के लिए किसान आंदोलन को तेज करेंगे।
इस अवसर पर प्रवक्ता करुआ सिंह, भाकियू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना चौधरी ,लोकेश चौधरी, चुनमुन चौधरी, संजीव चौधरी,पिंटू सिंह, देवेंद्र सरपंच, हरेश , ब्रह्मजीत , धर्मवीर सिंह, ओमप्रकाश, मेंबर सिंह, विजेंदर नंवरदार, मुरारी सिंह, नरेंद्र डीलर, मांगेराम सारस्वत,शेखर, मनोहर, सिंह, राजू प्रधान, महेंद्र पंडित नेरा, रणधीर सिंह बच्चू सिंह , रामबीर चौधरी, भोला, रामकुमार, गुड्डू पंडित सहित किसान सरदारी मौजूद रहीं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad