अखिलेश का केशव प्रसाद मौर्य को मॉनसून ऑफर, 100 लाओ, सरकार बनाओ | अखिलेश यादव UP की सरकार गिराने की तैयारी में ? इसलिए दे डाला ‘मानसून ऑफर’ बोले- 100 लाओ और सरकार बनाओ
अखिलेश यादव का भीं भई कोई जवाब नही , बिना नाम लिए ही दे दिया ऑफर ,,अपको बता दे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना बड़ा ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने एक पोस्ट कर कहा कि मॉनसून ऑफर है 100 लाओ, सरकार बनाओ।
दरअसल उत्तर प्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसी अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कैसे पीछे रह सकते है वो भी सत्ताधारी पार्टी की चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
बीजेपी में चल रहे घमासान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर लगातार तंज कस रहे हैं। अखिलेश ने भाजपा में राजनीतिक उठापटक की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा, “मानसून ऑफर है-100 लाओ और सरकार बनाओ।हालाकि ” सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को ‘X’ पर किए गए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अगर BJP में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है, तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है।
अखिलेश यादव के इस पोस्ट को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने भी बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर X के जरिये तंज कसते हुए उन्हें ‘सपा बहादुर’ की संज्ञा दी थी। मौर्य ने ये भी कहा था कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है।इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को पोस्ट कर कहा था कि यूपी की बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई चल रही है। उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की राजनीति का काम जो भाजपा दूसरे दलों में करती थी। वही काम वह अपने दल के अंदर कर रही है
इसलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धसती जा रही है। यूपी की जनता के बारे में बीजेपी में कोई सोचने वाला नहीं है। इसके बाद देर रात को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि लौट के बुद्धू घर वापस आए। हालांकि अखिलेश यादव के वार पर केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी कि देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है। । सपा का पीडीए धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी संभव है। बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी। आपको कैसी लगी यह राजनीति से जुड़ी अपडेट मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा
यूपी की आवाज़ से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करें #सब्सक्राइब व #फॉलो करें :-