उत्तर प्रदेश

ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने किया माँ जालपा देवी मंदिर विकास कार्य का भूमि पूजन, 85.67 लाख की परियोजना का शुभारंभ

शाहजहाँपुर में प्राचीन माँ जालपा देवी मंदिर के विकास कार्य का भूमि पूजन, पर्यटन विभाग करेगा 85.67 लाख की लागत से निर्माण

शाहजहाँपुर (यूपी की आवाज ब्यूरो / सुखविंदर सिंह):
उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा शाहजहाँपुर जनपद के ददरौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुतुबापुर सेहरमऊ दक्षिणी स्थित प्राचीन माँ जालपा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन शुक्रवार 17 मई 2025 को माननीय ददरौल विधायक अरविन्द सिंह जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत ₹85.67 लाख निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य की निगरानी एई विवेक सिंह एवं जेई साधना देवी द्वारा की जा रही है।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक अरविन्द सिंह ने कहा कि यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है और इसके विकास से न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पर्यटन विभाग और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने मंदिर के निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक एवं शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad