उत्तर प्रदेश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया नुमाइश मेले का उद्घाटन, उमड़ा जनसैलाब

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में नुमाइश का किया भव्य शुभारंभ, बाटर फिश टनल बना आकर्षण का केंद्र

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को शाहजहांपुर स्थित ओसीएफ रामलीला मैदान में आयोजित भव्य नुमाइश मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। मेले की शुरुआत के साथ ही शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

मंत्री श्री खन्ना के शहर आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मेला परिसर में लगे झूलों, दुकानों एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और आयोजन समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

करीब आधे घंटे तक मेले में मौजूद रहे मंत्री जी ने खासतौर पर साउदी से आए ‘बाटर फिश टनल’ का अवलोकन किया, जो इस बार के मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। बच्चों और युवाओं ने इस विशेष झूले का खूब आनंद लिया और सेल्फी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ओसीएफ मेले का आयोजन इमरान खान, पिंकू शुक्ला, संयोजक सत्यप्रकाश शुक्ला और मैनेजर एवं अन्य सदस्यों की देखरेख में किया गया। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

रिपोर्ट: सुखविंदर सिंह, ब्यूरो चीफ – यूपी की आवाज, शाहजहांपुर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad