उत्तर प्रदेश

फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन बने पूरन डावर, आगरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आगरा के पूरन डावर बने फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन, उद्योग जगत में खुशी की लहर

आगरा। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आगरा के प्रतिष्ठित उद्यमी पूरन चंद डावर को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (Development Council for Footwear and Leather Industry) का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर देशभर के उद्योग जगत में खुशी की लहर है और उन्हें बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।

श्री डावर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग में वर्षों के योगदान, नेतृत्व कौशल और समर्पण को देखते हुए दी गई है। वर्तमान में वह काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के उत्तरी क्षेत्रीय अध्यक्ष और आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (AFMEC) के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि श्री डावर के नेतृत्व में यह परिषद न केवल उद्योग की जटिल चुनौतियों का समाधान करेगी, बल्कि भारत के चमड़ा और फुटवियर सेक्टर को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी।

परिषद के चेयरमैन के रूप में श्री डावर की नियुक्ति के साथ-साथ आगरा के ही गुप्ता एच.सी. ओवरसीज के चेयरमैन गोपाल गुप्ता को भी परिषद का सदस्य नामित किया गया है। इस नियुक्ति की अधिसूचना भारत सरकार द्वारा आधिकारिक गजट में जारी की गई है।

परिषद में कुल 25 सदस्यों को नामित किया गया है, जिनमें 11 विभागीय सदस्य और 14 उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल हैं। यह परिषद उद्योग की नीतियों, विकास योजनाओं और वैश्विक विस्तार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

पूरन डावर की इस नियुक्ति से न केवल आगरा बल्कि पूरे उत्तर भारत के चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad