उत्तर प्रदेश

योग दिवस पर मीरजापुर के ग्रीन गुरु जी का 3644वां पौधरोपण: योग से निरोगी जीवन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

योग दिवस पर “ग्रीन गुरु” ने किया पौधरोपण: योग से निरोगी जीवन, पौध से स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

मीरजापुर, 21 जून 2025 : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा के प्रधानाचार्य और पर्यावरण कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह “ग्रीन गुरु जी” ने एक बार फिर समाज को स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छ पर्यावरण का अनूठा संदेश दिया। योगाभ्यास के बाद उन्होंने अपने आवासीय परिसर जे.पी. पुरम कॉलोनी, पटेल नगर, कतवारू के पूरा में बारहमासी हरसिंगार (पारिजात) का पौधरोपण किया।

यह पौधरोपण उनके लगातार 3644वें दिन किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा था, जिसे वे 1 जुलाई 2015 से “एक पेड़ मां के नाम 2.0” के तहत चला रहे हैं। यह अभियान खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से संचालित है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण शुद्धिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित भविष्य की नींव रखना है।

“योग रखे निरोग, पौध भगाए रोग”—इस संदेश के साथ ग्रीन गुरु जी ने बताया कि जिस प्रकार योग हमारे शरीर और मन को स्वस्थ बनाए रखता है, उसी प्रकार पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण हमारी धरती और समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखता है।

अनिल कुमार सिंह वर्तमान में:

  • प्रधानाचार्य, शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा

  • संस्थापक सचिव, पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान

  • सदस्य, नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति

  • ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता अभियान (नगरपालिका परिषद मीरजापुर)

  • सदस्य, जनपदीय समिति “एक पेड़ मां के नाम 2.0”

योग और पर्यावरण के संयोजन से उन्होंने समाज को यह सशक्त संदेश दिया कि केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि प्रकृति की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में अभिनव सिंह ने सक्रिय सहयोग दिया और उपस्थित लोगों को भी पौधरोपण करने की प्रेरणा दी। ग्रीन गुरु जी का यह सतत अभियान मीरजापुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनता जा रहा है।

(सहसंपादक)
संदीप पटेल SPTM

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad