उत्तर प्रदेश

ग्रीन गुरु जी ने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ हेतु पौध भेंट कर लखनऊ में किया पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान जारी

ग्रीन गुरु जी ने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ हेतु भेंट किया पौधा, लखनऊ प्रवास के दौरान जारी रखा पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान

लखनऊ/मीरजापुर | यूपी की आवाज़
पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित मिशन को अनवरत आगे बढ़ा रहे ग्रीन गुरु जी (अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर) ने अपने बड़े भाई विनोद कुमार सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें इन्सुलिन, एलोवेरा व लिली का पौधा सप्रेम भेंट किया। श्री विनोद कुमार सिंह, प्रवक्ता, किसान इंटर कॉलेज, राजगढ़ का हार्ट के वाल्व का सफल ऑपरेशन 24 जून 2025 को PGI लखनऊ में हुआ था, जहां वे वर्तमान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

ग्रीन गुरु जी ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान भी अपने 3651वें एवं 3652वें दिन के लगातार पौधरोपण अभियान को जारी रखा।
28 जून 2025 (3651वां दिन):
लखनऊ स्थित भूल-भुलैया परिसर पार्क में लिली का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर यषार्थ सिंह, सार्थक सिंह, अनन्या सिंह और अभिनव सिंह मौजूद रहे, साथ ही अनुराग सिंह, मयंक सिंह, विनीता सिंह, सीमा सिंह व सुलेखा सिंह ने सहभागिता की।

29 जून 2025 (3652वां दिन):
ग्रेस रेजीडेंसी होटल, गोमती नगर, लखनऊ में इन्सुलिन व लिली के पौधे का रोपण अभिनव सिंह व अनन्या सिंह के सहयोग से किया गया। साथ ही राम जीवन (सीतापुर), अशोक कुमार सिंह (सीतापुर) व सतीश (लखनऊ) उपस्थित रहे।

PGI लखनऊ में पौध भेंट:
भाई विनोद कुमार सिंह से मुलाकात के दौरान प्रशांत कुमार सिंह, शशांक सिंह और अभिनव सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लखनऊ के कैब ड्राइवर धर्मेंद्र सोनवानी को भी इन्सुलिन का पौधा भेंट किया गया।

ग्रीन गुरु जी ने कहा —

योग रखे निरोग, पौध भगाए रोग — मेरा उद्देश्य हर दिन, हर स्थान पर पौधरोपण कर धरा को हरा-भरा बनाना है। यह अभियान केवल पौध लगाने का नहीं, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का माध्यम है।”

ज्ञात हो कि ग्रीन गुरु जी 1 जुलाई 2015 से अब तक लगातार प्रतिदिन पौधरोपण कर रहे हैं, और यह सिलसिला 3652 दिनों तक निरंतर जारी है। वे खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं सचिव हैं, साथ ही वे नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति मीरजापुर के सक्रिय सदस्य हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

यूपी की आवाज़ की ओर से ग्रीन गुरु जी को उनके पर्यावरणीय संकल्प और सेवा भावना के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!

(सहसंपादक)
संदीप पटेल SPTM 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad