उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में मंत्री आशीष पटेल के दौरे पर उठा सवाल, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी, सिर्फ करोड़पतियों के यहां चाय

सच्चे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर करोड़पतियों के यहां चाय पिएंगे मंत्री आशीष पटेल, कार्यकर्ताओं में उबाल
फर्रुखाबाद |उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के फर्रुखाबाद दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री के कार्यक्रमों को ऐसे लोगों के यहां रखा गया है, जिन्होंने न तो पार्टी के लिए कभी कोई योगदान दिया और न ही किसी कार्यकर्ता को सम्मान दिया — सिर्फ इसलिए उन्हें महत्व मिला क्योंकि वे करोड़पति हैं।

पार्टी के समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है।
पुराने कार्यकर्ताओं में से एक, संदीप कुर्मी (जो तेराजाकेट तिर्वा में होटल संचालित करते हैं) ने बताया कि उनका होटल यादव बाहुल्य क्षेत्र में है, जहां वे वर्षों से अपना दल (एस) का झंडा मजबूती से थामे हुए हैं। बावजूद इसके, मंत्री आशीष पटेल का कार्यक्रम उनके यहां नहीं रखा गया, जिससे वे काफी मायूस और आहत हैं।

संदीप कुर्मी ने यह भी कहा कि “हमने दिन-रात एक कर पार्टी को जमीन से शिखर तक पहुंचाया, लेकिन आज हमें ही दरकिनार किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक वर्ष पूर्व उनके साथ हुई मारपीट व लूट की घटना में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल और गिरा है।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि “आज जो लोग मंत्री के स्वागत में आगे हैं, उन्होंने कभी पार्टी के लिए कोई संघर्ष नहीं किया। लेकिन आज सिर्फ धनबल और रसूख के कारण उन्हें प्राथमिकता मिल रही है।”

इस घटनाक्रम ने पार्टी की जमीनी कार्यशैली और नेतृत्व के निर्णयों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं की आवाज नहीं सुनी तो इसका सीधा असर पार्टी के भविष्य पर पड़ सकता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad