“यूपी की आवाज़” की खबर का बड़ा असर:
मंत्री आशीष पटेल ने बदला कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर जताया सम्मान
फर्रुखाबाद |“यूपी की आवाज़” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित खबर का सीधा असर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के फर्रुखाबाद दौरे पर देखने को मिला। पहले तय कार्यक्रम में जहां सिर्फ करोड़पतियों के यहां मुलाकात और चाय-नाश्ते का सिलसिला था, वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद मंत्री ने अपने कार्यक्रम में तत्काल बदलाव कर पार्टी के सच्चे और जमीनी कार्यकर्ताओं के घरों का रुख किया।
गौरतलब है कि “यूपी की आवाज़” ने अपनी खबर में यह सवाल उठाया था कि मंत्री जी का दौरा सिर्फ पूंजीपतियों के इर्द-गिर्द क्यों सीमित है? क्या पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं बची?
खबर सामने आते ही मंत्री आशीष पटेल ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपना दल (एस) युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।
इसके बाद, मंत्री ने फर्रुखाबाद से तेराजाकेट (तिर्वा) जाते समय पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप कुर्मी के होटल पर भी अचानक पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। जबकि उनके यहां कोई सरकारी कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। उन्होंने वहां रुककर कुशलक्षेम जाना और कार्यकर्ताओं के सम्मान की भावना को मजबूत किया।
सूत्रों की मानें तो यह बदलाव पार्टी कार्यकर्ताओं में पनप रहे असंतोष को देखते हुए किया गया, ताकि जमीनी सिपाहियों की उपेक्षा का संदेश बाहर न जाए।
यह घटनाक्रम यह भी दर्शाता है कि मीडिया की सशक्त भूमिका और “यूपी की आवाज़” जैसी जनपक्षधर पत्रकारिता अब भी जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज सत्ता तक पहुंचाने में सक्षम है।