शाहजहांपुर को मिली बड़ी सौगात: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ
शाहजहांपुर – स्वच्छ भारत मिशन के तहत शाहजहांपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को खिलौली गांव क्षेत्र में स्थापित 130 टीपीडी (टन प्रति दिन) क्षमता वाले सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया।
इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार सिंह और विधायक अरविंद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कैसे करेगा काम यह प्लांट ?
- यह आधुनिक सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट रोजाना 130 टन कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण करेगा।
- कचरा पहले डोर-टू-डोर कलेक्शन से प्लांट तक लाया जाएगा।
- यहां गीले और सूखे कचरे की अलग-अलग छंटाई होगी।
- गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद और बायोगैस बनाई जाएगी।
- सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, धातु और कांच को अलग कर रीसाइकलिंग यूनिट्स में भेजा जाएगा।
क्या होगा फायदा ?
- शहर में कचरे के ढेर कम होंगे और सड़कों पर गंदगी नहीं फैलेगी।
- पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगेगी।
- वैज्ञानिक ढंग से प्रोसेसिंग होने के कारण उपयोगी उत्पाद (खाद, बायोगैस, पुनर्चक्रण सामग्री) भी तैयार होंगे।
- इस परियोजना से शाहजहांपुर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होने की उम्मीद है।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह प्लांट शाहजहांपुर की सफाई व्यवस्था को नई मजबूती देगा और आने वाले समय में शहर को स्वच्छ नगर बनाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
– रिपोर्ट : सुखविंदर सिंह, ब्यूरो चीफ, यूपी की आवाज, शाहजहांपुर