उत्तर प्रदेश

किसानों के साथ धोखा: पुलिस–कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई से शाहजहांपुर में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई

शाहजहांपुर में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद

शाहजहांपुर। जिले के थाना रोज़ा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नकली खाद निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। मोहम्मदी रोड पर स्थित अंकुर वेयरहाउस में किराए पर चलाई जा रही यह फैक्ट्री विभा एग्रो इंडिया नाम से कार्यरत थी। फैक्ट्री की मालिक रिचा दीक्षित बताई जा रही हैं।

यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर के नेतृत्व में पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली उर्वरक व पैकिंग सामग्री बरामद की गई।

छापेमारी में बरामदगी

  • एक ट्रक (RJ-14 GH 5754) जिसमें 362 बोरी सफेद पाउडर लदा हुआ था।
  • मार्बल पाउडर की भारी खेप।
  • सिलाई और सीलिंग मशीनें
  • हजारों की संख्या में खाली रेपर व पैकिंग बैग (ह्यूमिक एसिड, रूट पावर, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, जिंक, मैग्नीशियम, ऑर्गेनिक मैन्योर आदि के नाम पर)।
  • अन्य अवैध निर्माण सामग्री।

पूरे परिसर को पुलिस प्रशासन ने घेरकर सील कर दिया। वहीं जब्त उर्वरक व पाउडर के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

अधिकारी और टीम मौजूद रही

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार निशि सिंह, कृषि विभाग की विशेष टीम और पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहे। बरामद ट्रक व सभी अवैध सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों का सख्त संदेश

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि नकली खाद और अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की मिलावटखोरी किसानों के साथ विश्वासघात है और उनके हितों पर सीधा प्रहार है, जिस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

यह कार्रवाई जिले में मिलावटी खाद के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी ऐसे कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।

– रिपोर्ट : सुखविंदर सिंह, ब्यूरो चीफ, यूपी की आवाज़, शाहजहांपुर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad