शाहजहांपुर: दनियापुर प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 100 से अधिक मरीजों की जांच
शाहजहांपुर, 10 सितम्बर 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में हाल ही में आई बाढ़ के बाद स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय दनियापुर, ग्राम पंचायत चौडेरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 105 मरीजों का परीक्षण किया, जिसमें 31 बुखार, 26 खुजली, 21 पेट की समस्या, 12 खांसी और 15 अन्य रोगों से ग्रसित मरीज शामिल रहे। सभी मरीजों को मौके पर आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं।
स्वास्थ्य टीम में डॉ. विनीत पांडे (डेंटिस्ट), डॉ. पल्लवी सिंह (बीएमएस), डॉ. विक्रम प्रताप सिंह (बीएमएस), इमैनुअल मसीह, अशोक कुमार श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन) समेत अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया और ऐसी पहल को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहतकारी बताया।