प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ, जिउतिया पर्व और हिंदी दिवस पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौधरोपण
मीरजापुर। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, मीरजापुर में 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो (बालक/बालिका) प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 4 दिनों तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर पुत्रजीवीतिका ब्रत (जिउतिया पर्व) और हिंदी दिवस के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित अभियान के संस्थापक और सचिव, ग्रीन गुरु जी (अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर) ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ग्रीन गुरु जी ने “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” वृक्षारोपण अभियान के तहत लगातार 3729वें दिन पौधरोपण करते हुए लिली के पौधे को रैली स्थल पर लगाया। उनके साथ दीपक कनौजिया, दीनानाथ शर्मा, शुभम जैसल और शिवा ने भी पौधरोपण में भाग लिया।
ग्रीन गुरु जी नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति के ब्रांड एम्बेस्डर और नगरपालिका परिषद, मीरजापुर में स्वच्छता ध्वजारोहक समिति सदस्य के रूप में भी सक्रिय हैं।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है – “धरा हरी-भरी रहे” लोगों को पौधरोपण और संरक्षण के प्रति जागरूक करना।