उत्तर प्रदेश मेरा शहर

बांदा में ट्रक से टकराने के बाद ट्रक झोपड़ी में घूसा, दो की मौत

यूपी की आवाज

बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की आधी रात को कताई मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टकराने के बाद ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा। हादसे में एक ही परिवार की एक महिलाएं समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य महिला घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने रविवार को बताया कि शनिवार को देर रात कताई मिल के पास स्थित एफसीआई गोदाम के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पहले से खड़े ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे पास में ही रह रहे परिवार की झोपड़ी में ट्रक जा घुसा। हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान संदीप वर्मा की दस वर्षीय पुत्री ज्योति और ग्राम बड़ोखर खुर्द हाल मुकाम कांशीराम कॉलोनी निवासी महिला शिवपतिया की मौत हो गई है। जबकि भूरागढ़ की रहने वाली महिला कांति वर्मा की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad