राजनीती

अमेठी: वोट के लिए एक लाख रुपये दे रहा था सपा प्रत्याशी का पति, मना करने पर गालीगलौज, केस दर्ज

गौरीगंज (अमेठी), यूपी की आवाज।
अनिल प्रजापति।
अनिल प्रजापति।
सुल्तानपुर-अमेठी विधान परिषद सीट से समाजवादी पार्टी की एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा के पति अनिल प्रजापति पर बुधवार को एससीएसटी एक्ट समेेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। अनिल पर यह केस मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र स्थित सादीपुर के बीडीसी की तहरीर पर दर्ज हुआ है। बीडीसी ने चुनाव में वोट देने के लिए एक लाख रुपये नहीं लेने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुलतानपुर-अमेठी सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर के बीडीसी केतारनाथ पासी ने पुलिस को तहरीर देकर शिल्पा के पति अनिल प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि 21 मार्च की रात करीब आठ बजे सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति दो वाहनों से आए और एमएलसी चुनाव में वोट देने के लिए एक लाख रुपये देने लगे।
वोट देने के नाम पर पैसा लेने से मना करने पर मां बहन की जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। जिस समय यह घटना हुई उस समय अंकित सिंह व भरत कुमार सिंह मेरे पास मौजूद थे। मुसाफिरखाना पुलिस ने बीडीसी की तहरीर के आधार पर अनिल के खिलाफ खरीद फरोख्त करने, जान से मारने की धमकी देने व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

एक दिन पहले भी दर्ज हुआ था केस

पत्नी शिल्पा को एमएलसी टिकट मिलने के बाद अनिल प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अनिल के खिलाफ मंगलवार को भी एक केस जगदीशपुर थाने में दर्ज हुआ था। इस केस में सपा के जिला सचिव रामहेत यादव व जगदीशपुर के विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद का नाम भी शामिल है। भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर यह केस इजहार व रामहेत के बीच हुई बातचीत के आधार पर दर्ज हुआ था जिसमें 20-20 ग्राम प्रधान व बीडीसी को वोट देने के लिए तैयार करने पर अनिल की ओर से 50 लाख रुपये देने की बात कही गई थी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad