राजनीती

सुरभि की जीत का मार्ग प्रशस्त कर गईं अनुप्रिया पटेल, बोलीं- भाजपा ने प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा दी

कायमगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
सोमवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कायमगंज से भाजपा और उनकी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि की जीत का मार्ग प्रशस्त कर गयीं। उन्होंने मंच से डॉ.सुरभि सहित बीजेपी के अन्य तीनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।


भाजपा-अपना दल गठबंधन की प्रत्याशी का प्रचार करने आईं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा दी है। प्रदेश में फिर एनडीए की सरकार बने तभी विकास के और रास्ते खुलेंगे। आपको बता दें कायमगंज सीट से भाजपा-अपना दल गठबंधन से अपना दल की डॉ. सुरभि चुनाव लड़ रही हैं। सोमवार को फैजबाग स्थित गेस्टहाउस में अनुप्रिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने डॉ. सुरभि और भाजपा के तीनों प्रत्याशियों को वोट देकर जिताने की अपील की। अनुप्रिया ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों के विकास कार्यों का बखान किया। कहा कि गुंडाराज को जड़ से खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने बीड़ा उठाया है।


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, मिथलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुनील रावत, विजय गुप्ता, संदीप कुर्मि आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीके गंगवार ने किया।


डॉ.सुरभि के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही जीत का माहौल तैयार कर दिया था अब अनुप्रिया पटेल की जनसभा ने चुनावी हवा को पूरी तरह से भाजपा व अपना दल की ओर मोड़ दिया है। चारों विधानसभा में कुर्मि वोट भाजपा के पक्ष में लामबन्द हो गया है।
डॉ.सुरभि ने कहा इतना स्नेह और सम्मान पाकर अभिभूत हूँ। बहुत सारे विचार हैं, बहुत सी योजनाएं हैं, जनता अब एक बार मौका दे, फिर सारे कार्य धरातल पर नजर आएंगे। उन्होंने कहा अनुप्रिया दीदी ने बहुत इज्जत दी और हमारे अन्दर नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा विधायक अमर सिंह खटिक का पूरा सहयोग मिल रहा है। अब जनता ने तय कर दिया है कि उसे गुण्डाराज नहीं चाहिए।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad