- ब्लाक प्रमुख ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र में में जनसंपर्क कर मांगे वोट
- जगह-जगह समर्थकों ने किया स्वागत
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए ब्लाक प्रमुख ने डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया। इस दौरान जगह-जगह मतदाताओं ने उनका स्वागत किया। जिस तरह नवाबगंज ब्लाक प्रमुख को जन सम्पर्क के दौरान जन समर्थन मिल रहा है। उससे सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मानी जाये। अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव के लिए नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने ब्लाक मोहम्मदाबाद की कई ग्राम सभाओं का डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। डॉ0 अनीता रंजन ने ग्राम पखना, पंचम नगला, दरियाय नगला, देवी नगला, रामनगर, नगला धरम आदि ग्राम सभाओं में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें बतायीं। जिस पर ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान प्रवीन यादव, अश्वनी यादव, किरन यादव आदि लोग मौजूद रहे।