राजनीती

अरशद ने साइकिल के लिए बनाया माहौल

कमालगंज, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के भोजपुर प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ तूफानी जनसम्पर्क कर घर-घर जाकर साइकिल का बटन दबाने की लोगों से अपील की।
भोजपुर के सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी ने पाल और लोधी समाज में घुसपैठ बनाने का प्रयास किया। उन्होंने समाज के वरिष्ठ लोगों को संग पैदल घूम-घूमकर लोगों में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास किया। अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यदि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। उनकी सरकार का लाभ हर एक वर्ग के लोगों के घर में दस्तक देगा। इस दौरान सूरज नारायण वर्मा, प्रधान रामसरन वर्मा, सोवरन राजपूत, राजेंद्र पाल, बिल्लू श्रीवास्तव, मिन्नी दुबे, कश्मीर सिंह यादव, हेतराम लोधी, हिमांशु लोधी, नरेंद्र प्रधान, प्रमोद प्रधान, मकरंद सिंह, सतीश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी ने कोठी में पंचायत घर में ग्रामीणों के साथ बैठकर कर वोट मांगे। बैठक में अमन शाक्य, दिनेश शाक्य, सतीश शाक्य, लालू शाक्य, धीरेन्द्र शाक्य, रवि, जयपाल शाक्य, पवन कुमार शाक्य, अनूप शाक्य, संदीप शाक्य, प्रेमचन्द्र शाक्य आदि लोगों ने समर्थन दिया।
इस अवसर पर सपा जिला महासचिव मंदीप यादव, सौरव कटियार, शिवम यादव, राका दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं मोहम्मदाबाद के ग्राम बहादुर नगला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी ने किया। इस दौरान भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव मौजूद रहे।

Ad