राजनीती

सर्व समाज के समर्थन से डॉ.सुरभि की जीत की राह हुई आसान

कायमगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की विधानसभा कायमगंज में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (एस) की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि को मिल रहे सभी वर्गों के समर्थन से उनकी जीत की राह आसान हो गयी है।
शुक्रवार को डॉ.सुरभि ने विधानसभा क्षेत्रवासियों से कप प्लेट के सामने का बटन दबाकर आशीर्वाद स्वरूप विजयश्री प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा मैं सेवा के लिए राजनीति में आई हूँ और जीवन भर आप सबकी सेवा करती रहूँगी। उन्होंने कहा जनता जनार्दन से बड़ा कोई नहीं होता। आपके सुख-दुख की साथी बनकर मैं आपके बीच खड़ी रहूँगी।


डॉ.अजीत गंगवार ने युवाओं की टीम के साथ कायमगंज के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए, 24 घंटे बिजली के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए डॉ.सुरभि को जिताने की अपील की।
युवा मंच के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सुजीत कटियार, जिला उपाध्यक्ष संदीप कुर्मी, नगर उपाध्यक्ष युवा मंच नितिन गंगवार, जिला उपाध्यक्ष अशोक गंगवार, जिला महासचिव रवि जाटव, विधानसभा अध्यक्ष विमलेश आदि पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम वासियों के साथ डॉ.सुरभि के लिए माहौल बनाया।

Ad