- सपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र यादव का राजेपुर में अमृतपुर रोड पर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र सिंह यादव के कार्यालय का उद्घाटन राजेपुर में अमृतपुर रोड पर किया गया। उद्घानट में बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग जुटे। जिससे मौजूद सपा नेता गदगद दिखाई पड़े। कार्यक्रम का संचालन मंदीप यादव ने किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, नागेन्द्र शाक्य, जंगाली लाल बाथम आदि वक्ताओं ने जनता से सपा सरकार बनवाने की अपील करते हुए कहा डा0 जितेन्द्र यादव समाज सेवी व्यक्ति हैं। उन्होंने वर्षों से गंगापार क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की है। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में गंगापार सहित पूरे जिले की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा गौवंश किसानों के लिए बड़ी समस्या है। सपा सरकार बनने पर इसका निदान करायेंगे। सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार की नोटबंदी योजना से लोगों को परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों की रोजी रोटी छिन गयी है। जीएसटी से जनता को नुकसान ही नुकसान है, आज बेरोजगारी बढ़ रही है सभी चीजें प्राइवेट सेक्टर में चले जाने से शिक्षित युवाओं को कम सेलरी पर काम करना पड़ेगा। भाजपा की योजनायें आगे चलकर लोगों को फ्री राशन के लिए भी मोहताज कर देगीं। सपा सरकार शिक्षित युवाओं की भर्ती निकालने के लिए बचनबद्ध है। सपा सरकार सभी जाति धर्म तथा सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित करने का काम करेगी। डॉ0 जितेन्द्र यादव ने कहा यदि आप लोग हमें विधायक बनाते हो तो मिलने वाली विधायक निधि के साथ ही अपने निजी पैसे खर्च कर क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में कन्या डिग्री कालेज खोलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा क्षेत्र में इलाज के लिए जगह-जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाऊंगा। उन्होंने मौजूद लोगों से आने वाली 20 फरवरी को साइकिल वाला बटन दबाकर सपा सरकार बनवाने की अपील की। जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, जिला महासचिव मंदीप यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, उमर खां, मनोज मिश्रा, रामानंद प्रजापति, शिवम यादव, प्रदीप सिंह, प्रभूदयाल अवस्थी, प्रशांत अवस्थी, अमरनाथ शुक्ला, रामशंकर यादव, राम कुमार कश्यप अध्यक्ष सुहेलदेव भारती समाज पार्टी, राजकुमार, पूर्व प्रधान भद्दू सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह, शिवरतन सिंह, हरिओम अग्निहोत्री, बल्लू, सुमित यादव, रोहित यादव, गोविंद यादव, रामानंद प्रजापति, यादराम राजपूत, प्रधान युसुफ पटेल, सुरजीत सिंह, सोनू, मनोज शुक्ला, ब्रम्हा शरन जाटव आदि लोग मौजूद रहे।