राजनीती

गंगा एक्सप्रेस वे छीनकर भाजपा ने किया फर्रुखाबाद व अमृतपुर का नुकसान : वन्देमातरम

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के समाजवादी युवा जनसभा के प्रदेश सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे फर्रुखाबाद के पास से निकलना था क्योकि गंगा एक्सप्रेस गंगा किनारे से निकाला जाना था लेकिन भाजपा सरकार ने उसे यहाँ फर्रुखाबाद से दूर जहाँ गंगा जी नहीं है। उस जनपद शाहजहाँपुर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाल दिया। अगर ये गंगा एक्सप्रेस वे मार्ग फर्रुखाबाद से निकलता तो फर्रुखाबाद व अमृतपुर दोनों विकसित हो जाते और फर्रुखाबाद में गंगा पार के लोग बाढ़ से मुक्त हो जाते, लेकिन वही भाजपा सरकार ने फर्रुखाबाद के केवल लोगों को परेशान करने का काम किया है। बल्कि विकास कार्य भी रुकवाने का कार्य किया हैं। इस बार फर्रुखाबाद की सभी विधानसभा के लोग एकजुट होकर अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं। सपा सरकार बनते ही फर्रुखाबाद का विकास फिर से गति पकड़ लेगा और फर्रुखाबाद से ही गंगा एक्सप्रेस वें निकाला जायेगा ।
नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा जो फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा पर मा सुमन शाक्य को सपा का उम्मीदवार बनाया गया हैं उसको फर्रुखाबाद के कुछ लोग बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं। मैं उनसे मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूँ कि फर्रुखाबाद की जनता ने सदैव बाहरी प्रत्याशी पर अपना विश्वास दिखाते हुए उनको वोट देकर चुनाव जिताने का कार्य किया था। फर्रुखाबाद की जनता ने बाहरी प्रत्याशी कों जब जब जिताया तो उसने मुख्यमंत्री का चेहरा विकास, ईमानदार और भ्रष्टाचार व गुण्डगर्दी को समाप्त करने वाला देखकर सदर विधानसभा के बाहरी प्रत्याशी को वोट दिया है। इसी प्रकार फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा पर इस बार भी फर्रुखाबाद की जनता बाहरी प्रत्याशी सुमन शाक्य जी को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

Ad