उत्तर प्रदेश

श्रावण मास में हर सोमवार भंडारा लगाएगा बी.एन. ग्रुप, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

श्रावण मास के पहले सोमवार पर बी.एन. ग्रुप ने किया भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बी.एन. ग्रुप की ओर से प्रथम सोमवार को एक विशाल पावन भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस भव्य आयोजन का श्रेय बी.एन. ग्रुप के अध्यक्ष श्री महेश सिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष श्री रजत सिंह पटेल को जाता है, जिनके सौजन्य से यह भंडारा संपन्न हुआ।

संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर बी.एन. फार्मेसी संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश सिंह, व इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह, और प्रशासनिक स्टाफ से विकाश कुमार सचान एवं अलोक द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और आयोजन की व्यवस्था संभाली।

सावन के हर सोमवार चलेगा भंडारा

बी.एन. ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यह भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह परंपरा सावन भर तक चलेगी और हर सप्ताह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भगवान शिव का भोग प्रसाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

धर्म और सेवा के लिए प्रतिबद्ध बी.एन. ग्रुप

बी.एन. ग्रुप न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी करता रहा है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समूह समाज में आस्था, सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।

(विज्ञापन)

Ad