BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स को खुशखबरी देते हुए सस्ते अनलिमिटेड 4G रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के ये रिचार्ज प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मंहगे हो चुके प्लान को कड़ी टक्कर देंगे
भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को 3 जुलाई से मोबाइल रीचार्ज के लिए ज्यादा खर्च करना होगा क्योंकि देश के तीन सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स जिओ और वोडाफोन आइडिया ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है और केवल महंगे प्लान्स के साथ ही Jio और Airtel अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा देंगे।
सवाल यह है कि क्या ऐसे में BSNL अच्छा विकल्प बन सकता है ?
सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने हाल ही में देशभर में अपना 4G रोलआउट शुरू किया है। यही वजह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले BSNL के प्लान सस्ते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि Jio और Airtel के मुकाबले BSNL का एनुअल प्लान 1600 रुपये तक सस्ता है।
यानी कि अगर यूजर्स अपना नंबर BSNL में पोर्ट करते हैं तो वे रीचार्ज पर बड़ी बचत कर सकते हैं।
लेकिन यूजर के मन में बड़ा सवाल और ये डर सता रहा है
जैसा की बीएसएनएल का इतिहास ख़राब रहा है नेटवर्क को ले कर की भाई साहब नहीं लगेगा, भाई शाम को नहीं लगेगा, डाटा स्पीड आदि तो क्या ये समस्या अब नहीं होगी
जैसा की मौजूदा बीएसएनएल धारकों का कहना है की पहले से अब सेवाओं में सुधर हुआ है तो वही ये बात भी निकल के आती है की जब यूजर कम हो गये थे तो लोड कम होने की वजह से सेवाएं सही चल रही थी
जैसे ही यूजर की संख्या बढ़ेगी सर्विस फिर वैसे न हो जाये इसी डर के साथ तेज़ी से यूजर बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट करा रहे हैं की सर्विस नहीं सही होगी तो फिर दूसरी कंपनी पे पोर्ट करा लेंगें