यूपी में 10 मार्च को एकबार फिर भाजपा की सरकार बनी। दोपहर तक योगी-मोदी के अलावा एक और नाम चर्चा में था। वो था बुलडोजर। बीते 5 साल में योगी सरकार ने अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी से लेकर 25 माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया। इन ठिकानों पर कार्रवाई के बाद करीब 1500 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की गईं।
अभी भी सिलसिला थमा नहीं है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद आगरा, अलीगढ़,औरैया और मेरठ में अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। हम यहां एक-एक करके इन सभी घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।
गैंगस्टर बद्दो की अवैध दुकानें गिराई गईं
15 मार्च 2022 को मेरठ के जगन्नाथ पुरी इलाके में बने पार्क में मेरठ विकास प्राधिकरण यानी एमडीए की टीम पहुंची। बुलडोजर स्टार्ट हुआ। एक तरफ दुकानें गिराई जा रही थी, दूसरी ओर पार्क के किनारे खड़े बद्दो के गुर्गें ये पूरी घटना देख रहे थे। एएसपी ब्रहमपुरी विवेक ने बताया कि जन्नाथ पुरी में 500 मीटर पार्क की जमीन पर ये दुकानें बनाई गई थी। इनमें ज्यादातर दुकानें बद्दो के करीबियों के नाम पर खरीदी गई थी, जिन्हें डेढ़ घंटे में गिरा दिया गया।
6 माह पहले मेरठ पुलिस ने बद्दो की पंजाबीपुरा में बनी आलीशान कोठी गिरा दी थी। इसके बाद पुलिस को पता चला कि एमडीए के जन्नाथपुरी में 500 मीटर पार्क की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बना दी गईं हैं। इनमें बद्दो के कई गुर्गों के नाम भी शामिल हैं।
आगरा के स्कूल में हुए अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर
आगरा में सेंट एंथनीज स्कूल के साइकिल स्टैंड के पास बने गार्ड रूम पर बुल्डोजर चल गया। इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए दो बार जिला प्रशासन ने स्कूल को नोटिस भेजा। लेकिन स्कूल प्रशासन ने जवाब नहीं दिया। 7 मार्च को आखिरी नोटिस भेजी गई। जवाब नहीं मिलने पर जिला छावनी परिषद ने 13 मार्च को स्कूल में किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया ।
छावनी परिषद के अभियंता संजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के साइकिल स्टैंड में बने टीनशेड को तोड़ दिया। साथ ही उसके पास बने स्टेज और गार्ड रूम को भी ढहा दिया गया है।
सवा करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा हटाया
अलीगढ़ की कोल तहसील के रामगढ़ मंजूपुर गांव में ग्राम समाज की 2500 स्क्वायर फीट जमीन पर कई वर्षों से दबंगों ने कब्जा कर रखा था। प्रशासन की टीम कई बार अवैध निर्माण को गिराने के लिए गांव पहुंची। हर बार दबंग कब्जे वाली जमीन पर महिलाओं को बुलाकर हंगामा शुरू कर देते।
13 मार्च 2022 को क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मकरध्वज सिंह पुलिस फोर्स के साथ फिर गांव पहुंचे। उन्होंने बताया, ” ग्राम समाज की जमीन पर हुए अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर हमारी टीम रामगढ़ मंजूपुर गांव पहुंची। कार्रवाई के दौरान कुछ गांव वालों ने विरोध किया। बुलडोजर चलने के बाद वो खुद वहां से हट गए। इस जमीन की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है।”
ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों के अवैध निर्माण को एक घंटे में गिराया गया
औरैया में मुहम्मदाबाद ग्राम पंचायत में कई दिनों से चकरोड बनने का काम अटका हुआ था। दरअसल, ग्राम पंचायत की जिस जमीन पर यह चकरोड बननी थी, वहां कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। गांव की महिलाओं के कहने पर लेखपाल शिवम राजपूत ने गांव में चकरोड का काम शुरू करवाया,लेकिन हंगामा हुआ तो काम बीच में ही रोक दिया गया।
15 मार्च को सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रकाश चौधरी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। इस दरमियान गांव में बीच रास्ते पर अवैध तरीके से बनाए गए शौचालयों को एक घंटे में बुल्डोजर से गिरा दिया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत में चकरोड का काम फिर शुरू करवाया गया।